Searching...
Thursday, October 22, 2020

UPPSC : कंप्यूटर सहायक का टाइप टेस्ट एक नवंबर को

UPPSC : कंप्यूटर सहायक का टाइप टेस्ट एक नवंबर को


कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 में औपबंधिक रूप से सफल 151 अभ्यर्थियों का हिंदी कंप्यूटर टाइप टेस्ट एक नवंबर को शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झलवा में आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर टेस्ट क्रुति देव-010 फॉन्ट पर होगा।


टेस्ट दो सत्रों सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर दो से शम चार बजे तक होगा। पहले सत्र में 76 और दूसरे सत्र में 75 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कंप्यूटर टाइप टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र और आवेदनपत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशना पत्रक, अंकतालिका एवं अन्य अभिलेख आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अभ्यर्थियों को इन्हें अपलोड कर एपं पूरी तरह से भरकर अन्य आवश्यक अभिलेखों के साथ संलग्न कर परीक्षा तिथि वाले दिन सुबह 9.30 बजे केंद्र पर पहुंचना है। अभिलेखों के साथ न आने पर टाइप टेस्ट में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर आना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

0 comments:

Post a Comment