Searching...
Saturday, October 10, 2020

लखनऊ समेत 19 जनपदों में पीसीएस-2020 (प्रा0) परीक्षा आज, लगभग छह लाख अभ्यर्थी 1282 केंद्रों में देंगे परीक्षा

लखनऊ समेत 19 जनपदों में पीसीएस-2020 (प्रा0) परीक्षा आज, लगभग छह लाख अभ्यर्थी 1282 केंद्रों में देंगे परीक्षा।


करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन, दो पालियों में 1282 केंद्रों में आयोजित होगी।

प्रयागराज : पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर (रविवार) को प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ समेत 19 जनपदों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा।


पिछली परीक्षाओं की तरह इसमें भी माइनस मार्किंग लागू रहेगी। परीक्षा के लिए गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा में 1282 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 200 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। हालांकि पदों की यह अंतिम संख्या नहीं है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक अगर नए पदों का अधिचायन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिलता है तो पदों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment