Searching...
Thursday, October 8, 2020

भर्ती का परिणाम घोषित करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, आयोग ने रोक रखा था आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम

भर्ती का परिणाम घोषित करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, आयोग ने रोक रखा था आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम।

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ को दो माह में आबकारी विभाग के सिपाहियों की भर्ती का परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि विजिलेंस जांच में आयोग के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया हैं। ऐसे में आपराधिक कार्यवाही विचाराधीन होने के कारण आयोग अनिश्चितकाल तक परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकता। आपराधिक कार्यवाही पूरी होने में लंबा समय लगना स्वाभाविक है। कार्यवाही के अंतिम निष्कर्ष पर निर्भर करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। 


यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने आशुतोष दुबे व अन्य की याचिका पर पारित आदेश को संशोधित करने की अर्जी को निस्तारित करते हुए दिया है। वर्ष 2016 की भर्ती में अनियमितता की जांच व आपराधिक कार्यवाही के चलते आयोग ने परिणाम घोषित करने में असमर्थता प्रकट की थी। हालांकि पहले आयोग ने कोर्ट को बताया था कि अगस्त 2019 तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अब कोर्ट ने परिणाम घोषित करने के लिए आयोग को दो माह का समय दिया है। याचिका पर अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी ने बहस की। आयोग का कहना था कि विजिलेंस की जांच पूरी हो चुकी है। इसमें आयोग के खिलाफ भी आरोप लगे हैं। दो जगहों पर चार्जशीट दाखिल की गयी है। इसमें आपराधिक केस कायम हुआ है। आयोग के खिलाफ जांच में पेश फाइनल रिपोर्ट को कोर्ट ने अस्वीकार करके नए सिरे से विवेचना का निर्देश दिया है।

0 comments:

Post a Comment