Searching...
Saturday, October 10, 2020

शिक्षक भर्ती का विज्ञापन लटकाने पर प्रतियोगियों में नाराजगी

शिक्षक भर्ती का विज्ञापन लटकाने पर प्रतियोगियों में नाराजगी

 
प्रयागराज : शिक्षा निदेशालय से अधियाचन भेजे जाने के बावजूद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होने पर प्रतियोगियों में नाराजगी है। उच्च शिक्षा संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जल्द विज्ञापन का कार्यक्रम घोषित करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आयोग के गेट पर बेमियादी प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।


प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में अलग-अलग विषयों के करीब 4500 पद खाली हैं। शासन से उच्च शिक्षा निदेशालय को 3900 पदों की भर्ती का अधियाचन जारी करने की स्वीकृति मिली। निदेशालय ने प्रथम चरण में 44 विषयों में 2016 पदों के लिए भर्ती का अधियाचन आयोग को भेजा है। उच्च शिक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हर भर्ती तेजी से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। लेकिन, अधिकारी उनकी मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं। जिससे प्रतियोगियों का उत्पीड़न हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment