SSC : एमटीएस पेपर-2 में 20902 अभ्यर्थी सफल, आयोग ने जारी किया परिणाम।
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। आयोग ने परिणाम के साथ कटऑफ भी जारी कर दिया है। परिणाम दो अलग-अलग ग्रुप में जारी किया गया है।
पहले ग्रुप में 18-25 वर्ष की आयु वर्ग के 17004 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं दूसरे ग्रुप में 18-27 वर्ष की आयु वर्ग के 3898 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल 20902 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए सूची भी जारी कर दी गई है।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 उम्मीदवारों को चयन किया था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक पांच नवंबर को जारी किए जाएंगे। सफल अभ्यर्थियों के 1. प्रमाणपत्रों का सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालयों में किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment