Searching...
Monday, October 26, 2020

SSC : 66% अभ्यर्थियों ने छोड़ी जेई परीक्षा।

SSC : 66% अभ्यर्थियों ने छोड़ी जेई परीक्षा।

प्रयागराज :  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2019 ( जेई) परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में मंगलवार को शुरू हुई। जेई परीक्षा 30 अक्तूबर तक होगी।

जेई परीक्षा-2019 का प्रथम प्रश्न पत्र प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और वाराणसी के परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। बिहार राज्य में परीक्षा केन्द्र चुनने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी 11 दिसम्बर को होगी। आयोग की ओर से ये फैसला बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए लिया गया। जेई परीक्षा 2019 में 30123 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 10304 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 34.21 रहा। 66 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में 42.63, आगरा में 30.84, अलीगढ़ में 36.85 बरेली में 33.64, गोरखपुर में 39.39, झांसी में 42.65, कानपुर में 25.26, लखनऊ में 33.96, मेरठ में 28.43, मुरादाबाद में 29.59 एवं वाराणसी में 34.58 फीसद अभ्यर्थी जेई-2019 परीक्षा में शामिल हुए।


यूपी के 11 शहरों में होगी जेई भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 के पहले पेपर की परीक्षा 27 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन परीक्षा 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी के 11 शहरों में 59 केंद्र बनाए गए हैं।


मध्य क्षेत्र में बिहार भी आता है पर विधानसभा चुनाव के कारण बिहार में यह परीक्षा नहीं होगी। बिहार में यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो घंटे की होगी और हर रोज दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली की 3 से 5 के बीच होगी। देशभर से इस परीक्षा में 7,64,331 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें मध्य क्षेत्र के यूपी के 1,28,480 और बिहार के 40,105 परीक्षार्थी हैं।

एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में होगी। सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं। वाराणसी में 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी जबकि प्रयागराज में 8 केंद्र बनाए गए हैं।


0 comments:

Post a Comment