Searching...
Thursday, October 29, 2020

UPSESSB : अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता पदों पर चयन के लिए विज्ञप्ति जारी, देखें विस्तृत निर्देश

UPSESSB : अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता पदों पर चयन के लिए विज्ञप्ति जारी, देखें विस्तृत निर्देश





▪️ 👉🏻 क्लिक करके देखें पीजीटी हेतु विस्तृत विज्ञापन  ▪️👈🏻



UPSESSB : 100 साल पुराने नियम से 15508 शिक्षकों की भर्ती करेगा चयन बोर्ड

प्रयागराज : प्रदेश के साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 15508 शिक्षकों की भर्ती 100 साल पुराने नियम से होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 को मानता है। वैसे तो 100 साल पुराने एक्ट में समय-समय पर संशोधन होते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद कई तरह की विसंगतियां बरकरार हैं और अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं। 

यहीं नहीं योग्य शिक्षकों की भर्ती में भी अड़चन आ रही है। सबसे अधिक विवाद कला विषय के शिक्षकों की अर्हता को लेकर है। कला विषय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) या मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) जैसी उच्च योग्यता को दरकिनार करते हुए इंटर स्तर के डिप्लोमा को प्राथमिकता दी गई है। वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान की अर्हता को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। विज्ञान में भौतिक और रसायन विज्ञान के साथ बीएससी करने वालों से आवेदन मांगे गए हैं। जबकि जीव विज्ञान या वनस्पति विज्ञान से बीएससी करने वालों को बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर पहले से प्रतियोगी छात्र आंदोलित हैं।

लाहौर तक की डिग्री मान्य
प्रशिक्षित स्नातक कला के लिए राजकीय कला और शिल्प विद्यालय लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (जो पहले ड्राइंग टीचर्स सर्टिफिकेट कहलाता था) या प्राविधिक कला के साथ यूपी बोर्ड से इंटर पास मान्य है। इसके अलावा प्राविधिक कला के साथ हाईस्कूल और ड्राइंग अथवा पेंटिंग के साथ बीए या कला भवन शांति निकेतन का फाइन आर्ट का डिप्लोमा या राजकीय ड्राइंग और हैंडीक्राफ्ट सेंटर प्रयागराज का सर्टिफिकेट, या कलकत्ता की फाइनल ड्राइंग टीचर्सशिप या लाहौर के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट्स की टीचर्स सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा या मुम्बई की इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा या मुम्बई की थर्ड ग्रेड आर्ट्स स्कूल परीक्षा मान्य है। प्रवक्ता पद की भर्ती में भी लाहौर का सर्टिफिकेट मान्य है। चयन बोर्ड ने कला विषय के अंतर्गत प्रशिक्षित स्नातक के 813 और प्रवक्ता 76 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020 : यूपी में टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15000 से ज्यादा भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत 10 खास बातें

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15508 वैकेंसी निकाली है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में होगी इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती चार साल बाद जबकि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया सात साल बाद शुरू होने जा रही है। पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 

यहां जानें टीजीटी पीजीटी भर्ती से जुड़ी अहम बातें - 

1. टीजीटी संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा, हालांकि एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा सम्बन्धी प्रश्न पत्र उसी भाषा में होंगे यथा हिन्दी का प्रश्न पत्र हिन्दी में, संस्कृत का प्रश्न पत्र संस्कृत में, अंग्रेजी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में, तथा उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा। 

2. टीजीटी भर्ती - महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करन के लिए प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 


3. चयन 
- टीजीटी पद पर चयन मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 
- पीजीटी पद पर चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अंक होंगे। 10 फीसदी इंटरव्यू के आधार पर होंगे। 

टीजीटी पदों की वैकेंसी डिटेल्स 


4. प्रवक्ता भर्ती - महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 

5. टीजीटी और पीजीटी के लिए आवेदन शुल्क
1 सामान्य वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
2 इडब्लूएस: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
3 अन्य पिछड़ा वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
4 अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
5 अनुसूचित जन जाति: 200  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए

पीजीटी पदों की वैकेंसी डिटेल्स


6. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एडेड कॉलेजों में पूर्व से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

7. दोनों पदों के लिए आयु सीमा: -
आयु 01 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम न हो।

8. वेतनमानः-
टीजीटी शिक्षक संवर्ग  44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600 
पीजीटी का वेतनमान -  47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4800 

9. परीक्षा केन्द्रः-
सभी मण्डल के जनपद मुख्यालयों पर ही केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा। अभ्यर्थी को कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र समय सारिणी और अनुक्रमांक आदि की सूचना यथा समय दी जायेगी। 

10. कैसे करें आवेदन 
www.upsessb.org पर ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों में होगा। 
(1). पहले चरण में रजिस्ट्रेशन होगा। 
(2). दूसरे चरण में फीस का भुगतान 
(3). तीसरे चरण में फार्म सब्मिशन

ऑनलाइन आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट करने के पश्चात उसमें किसी तरह का संशोधन नही किया जा सकेगा। अतः सभी सूचनाएं पूर्ण सावधानी से भरें और अन्तिम रूप से आवेदन सबमिट करने से पहले भरी गई सूचनाओं का सत्यापन कर लें। 


आवेदन में किसी तरह की कोई दिक्कत आने पर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक तक चयन बोर्ड के हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466851 तथा 8299325775 पर सम्पर्क कर सकते है।



टीजीटी के गणित, हिंदी और विज्ञान में सबसे अधिक पद।

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से घोषित शिक्षकों के 15 हजार पदों में सबसे अधिक पद टीजीटी के गणित, हिंदी और विज्ञान विषय में हैं। बालक वर्ग में टीजीटी गणित में 1822, हिंदी में 1742, विज्ञान में 1741, अंग्रेजी में 1587 पद, सामाजिक विज्ञान में 1392 पद के साथ संस्कृत में 938, गृह विज्ञान में 611 पद कुल मिलाकर 11451 पद हैं। वहीं टीजीटी के बालिका वर्ग में हिंदी में 214, गणित में 167, अंग्रेजी में 196, विज्ञान में 202, कला में 103 पद सहित कुल मिलाकर 1462 पद शामिल हैं।


इसी तरह प्रवक्ता के बालक वर्ग में हिंदी में 363, अंग्रेजी में 269, भूगोल में 250, संस्कृत में 232, रसायन विज्ञान में160, नागरिक शास्त्र में 153, भौतिक विज्ञान में 148, अर्थशास्त्र में 143, जीव विज्ञान में 108, गणित में 98 पदों सहित कुल 2281 पदों पर भर्ती होगी। वहीं प्रवक्ता के बालिका वर्ग में हिंदी में 47, संस्कृत में 34, नागरिक शास्त्र में 30, अर्थशास्त्र में 28, अंग्रेजी में 28 पदों सहित कुल 314 पदों पर भर्ती होगी। टीजीटी: 500 अंकों की होगी लिखित परीक्षा:टीजीटी भर्ती के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की 500 अंकों की एक लिखित परीक्षा होगी इसमें कुल 125 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा। तदर्थ शिक्षकों के लिए कोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में 35 अंकों का वेटेज देते हुए इसे 465 अंक का कर दिया गया है। इसमें प्रत्येक प्रश्न 3.72 अंक का होगा।

प्रवक्ता: 50 अंकों का होगा साक्षात्कार

प्रवक्ता भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के 85 फीसदी अंक के साथ 10 फीसदी साक्षात्कार एवं पांच फीसदी अंक विशेष योग्यता पर दिए जाएंगे। प्रवक्ता की लिखित परीक्षा, तदर्थ शिक्षकों के लिए लिखित परीक्षा और अधिभार मिलाकर कुल 425 अंक की परीक्षा होगी। साक्षात्कार 50 अंक और 24 अंक विशेष योग्यता पर दिए जाएंगे। इस प्रकार पूरी परीक्षा 500 अंकों की होगी।

0 comments:

Post a Comment