Searching...
Tuesday, October 27, 2020

यूपीएससी परीक्षा के लिए एक और मौके की तैयारी, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत

यूपीएससी परीक्षा के लिए एक और मौके की तैयारी, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत।

राहत : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत, अभ्यर्थियों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को वर्ष 2021 की परीक्षा में अतिरिक्त मौका देने पर विचार कर रही है।


सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में पेश हुए (एएसजी) अमन लेखी ने कहा कि मामले परविचार किया जा रहा है। जब सिविल सेवा परीक्षा 2021 के दिशानिर्देश निर्धारित होंगे, तब उपयुक्त अथॉरिटी इस बात को ध्यान में रखेगी।


अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर उन्हें 2021 मे होने वाली परीक्षा में भी बैठने का मौका दिया जाए।कोर्ट ने इस परकेंद्र से जवाब मांगा था। याचिका में कहा गया था कि अतिरिक्त मौके का यह लाभ कोरोना को ध्यान में रखते हुए सिर्फ एक बार के लिए दिया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment