Searching...
Tuesday, October 20, 2020

IBPS Clerk 2020 : 2557 क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, करें आवेदन

IBPS Clerk 2020 : 2557 क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, करें आवेदन।


नई दिल्ली :  IBPS Clerk 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के अंतर्गत आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के अंतर्गत 2557 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। संस्थान द्वारा सोमवार, 19 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर जारी सप्लीमेंट्री एडवर्टीज्मेंट के अनुसार 6 नंवबर 2020 तक योग्यता (स्नातक) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों और सितंबर में चली आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन से वंचित उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 अप्लीकेशन प्रॉसेस फिर से शुरू किया जा रहा है। ऐसे जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे। आईबीपीएस ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 23 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है, जो कि 6 नवंबर 2020 तक चलेगी।








कौन कर सकता है आवेदन?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और उनकी आयु 6 नवंबर 2020 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो।

इन बैंकों में होनी है भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा
केनरा बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
यूको बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
भारतीय बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
बता दें कि आईबीपीएस ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पिछले माह जारी की थी, बाद में रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 2557 तक कर दिया गया था। वहीं, सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है।

0 comments:

Post a Comment