16 अक्टूबर 2020 से मिलेंगे आर्मी भर्ती सामान्य प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड।
मेडिकल फिट उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड का वितरण 16 अक्टूबर से भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल में फिट उम्मीदवार उक्त परीक्षा के लिए वे अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें । उम्मीदवार जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें। कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है। बता दें कि कोरोना के कारण यह परीक्षा कई बार स्थगित की जा चुकी है लेकिन अब आर्मी भर्ती प्रशासन ने फैसला लिया है कि एक नवंबर को यह परीक्षा संपन्न होगी।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
-मूल समीक्षा चिकित्सा पर्ची
-पिछला मूल एडमिट कार्ड
-सभी शैक्षिक/व्यक्तिगत दस्तावेजों के साथ प्रत्येक की दो फोटोकॉपी
-उम्मीदवारों की नवीनतम फोटो
इन जिलों के हैं परीक्षार्थी
औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ महोबा और उन्नाव।
इनको मिलेंगे एडमिट कार्ड
-16 अक्टूबर को क्रमांक 1001 से लेकर 1700 तक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक भर्ती मुख्यालय पर लोग अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
-17 अक्टूबर को 1701 से 2300 क्रमांक तक
-18 अक्टूबर को 2301 से 2900
-19 अक्टूबर को 2901 से 3400
-20 अक्टूबर को 3401 से 5300
-21 अक्टूबर को 5301 से 6100
-22 अक्टूबर को 6101 से 6700
-23 अक्टूबर को 6701 से 7400
-24 अक्टूबर को 7401 से आगे तक के परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिलेंगे।

0 comments:
Post a Comment