UPPSC : भर्ती आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका।
लोक सेवा आयोग की ओर से सीधी भर्ती चयन के लिए 5 सितम्बर को आवेदन मांगे गए थे। अन्तिम तिथि 5 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। जिसमें अभ्यर्थियों के आवेदन में हस्ताक्षर और फोटो से जुड़ी कमियां मिली हैं।
आवेदन में गलती सुधार का मौका आयोग की ओर से दिया जा रहा है। संयुक्त सचिव बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि 13 से 20 अक्तूबर तक अभ्यर्थी अपना सही फोटो एवं हस्ताक्षर पुन: अपलोड कर सकते हैं। त्रुटि पूर्ण आवेदनों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 20 अक्तूबर के आद अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए मौका नहीं मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment