Searching...
Tuesday, September 1, 2020

उच्च शिक्षा : तकनीकी कारणों से रोका काउंसिलिंग के परिणाम, वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी परिणाम जारी होने की तारीख

उच्च शिक्षा : तकनीकी कारणों से रोका काउंसिलिंग के परिणाम,  वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी परिणाम जारी होने की तारीख।

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र की काउंसलिंग का परिणाम तकनीकी कारणों से रोक दिया है। निदेशक डॉ. वंदना शर्मा की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि परिणाम जारी होने की अग्रिम तिथि के बारे में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।




काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थी निदेशालय की वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें। हालांकि उनकी ओर से जारी सूचना में परिणाम रोके जाने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है पर सूत्रों के मुताबिक उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 42 महिला अभ्यर्थियों का परिणाम अलग से भेज दिया था। पूर्व में ऐसा नहीं होता था इसलिए काउंसिलिंग में इसकी व्यवस्था नहीं की गई थी। इस वजह से तकनीकी अड़चन उत्पन्न हो गई। अब इसे ठीक करने के लिए एनआईसी को पत्र लिखा गया है। साथ ही शासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों के लिए चयनित और प्रतीक्षा/अतिरिक्त सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 अगस्त से शुरू हुई थी, 31 अगस्त को परिणाम घोषित किया जाना था।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment