Searching...
Tuesday, November 18, 2025

होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी की अधिसूचना और आवेदन लिंक

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की बंपर भर्ती का विज्ञापन करें डाउनलोड 


होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी की अधिसूचना और आवेदन लिंक

17 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि, पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

लखनऊ। प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। बोर्ड ने आवेदन के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों का भर्ती बोर्ड के वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण भी मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की सामान्य ज्ञान की ओएमआर आधारित दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी।

इसमें चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट जारी की जाएगी। अभ्यर्थी अपने जिले के रिक्त पदों के सापेक्ष ही आवेदन कर सकेंगे। 


एससी-एसटी के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यथियों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है। बता दें, अंतिम रूप से चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रतिदिन के हिसाब से 600 रुपये ड्यूटी भत्ता और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय महंगाई भत्ता मिलेगा।


ये नहीं होंगे पात्र
भर्ती के लिए शारीरिक व मानसिक दोष तथा दिव्यांग व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। एनरोलमेंट के लिए अभ्यर्थी का संबंधित जिले का मूल निवासी होना जरूरी है। सार्वजनिक, शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। संघ सरकार या राज्य सरकार द्वारा या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या सरकार के नियंत्रणाधीन किसी निगम या निकाय से पदच्युत व्यक्ति भी पात्र नहीं होगा। किसी न्यायालय में आपराधिक मुकदमा विचाराधीन होने और एक से अधिक पति या पत्नी जीवित होने की दशा में भी एनरोलमेंट नहीं किया जा सकेगा।


हेल्पलाइन नंबर जारी
बोर्ड ने आवेदन भरने में आ रही समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। हेल्पलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक क्रियाशील रहेगी।

भर्ती की गाइडलाइन

हाईस्कूल या समकक्ष अर्हता होना अनिवार्य

एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को एक से तीन अंक दिए जाएंगे

आपदा मित्र प्रमाणपत्र वालों को तीन अंक अतिरिक्त मिलेंगे

चार पहिया वाहन का लाइसेंस होने पर एक अंक अलग से मिलेगा

होमगार्ड एनरोलमेंट के लिए कोई प्रतीक्षा सूची नहीं बनेगी

शैक्षिक एवं आरक्षण के प्रमाणपत्र डिजी लॉकर से अपलोड करने होंगे




0 comments:

Post a Comment