Searching...
Sunday, September 6, 2020

58000 ग्राम पंचायतों में जल्द तैनात होंगी बैंकिंग सखी

6:15:00 PM
58000 ग्राम पंचायतों में जल्द तैनात होंगी बैंकिंग सखी

ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए लायी गयीं योजनाओं का शत–प्रतिशत लाभ गांवों तक पहुचाने पर सरकार का पूरा जोर है । इसी के तहत प्रदेश के करीब ५८‚००० ग्राम पंचायतों में इसी माह बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) की तैनाती होने जा रही है। बीसी सखी स्वयं सहायता समूहों और बैंक के बीच एक तरह से संपर्क सूत्र का काम करेंगी । इससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी और ग्रामीण परिवारों व स्वयं सहायता समूहों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर भी जोर देंगी। साथ ही वंचित परिवारों के फाइनेंशियल इन्क्ल्यÙजन (वित्तीय समावेशन) के लिए भी यह एक सशक्त माध्यम होंगी॥। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कÙमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीसी सखी के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन के तहत करीब ३.५९ लाख पंजीकरण हÙए थे‚ जिनमें से २.५१ लाख आवेदन सही पाए गए हैं। अब चयन सम्बन्धी आगे की प्रक्रिया पर काम चल रहा है और कोशिश है कि इसी माह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में ११ जून २०२० को एक एप रोल आउट किया गया था‚ जिस पर पूर्ण विवरण के साथ आवेदन करना था॥। बीसी सखी के चयन के लिए पहली वरीयता स्वयं सहायता समूह की उस सदस्य को दी जा रही है जो स्वयं सहायता समूह को सबसे पहले ज्वाइन किया हो और समूह के केंद्र बिंदु के रूप में हो । इसके अलावा समूह को संचालित करने में जिसकी अहम भूमिका हो । ऐसे भी समूह हो सकते हैं जो वर्तमान में सक्रिय न हों लेकिन उनकी जागरूक गतिशील सदस्य को बीसी सखी बनाया जा सकता है। समूह को दोबारा से सक्रिय बनाया जा सकता है। इस चयन प्रक्रिया का उद्’ेश्य यही है कि ऐसी बीसी सखी की नियÙक्ति हो जिसमें नेतृत्व की क्षमता हो और नई तकनीक को सीखने और समझने की »झान हो ॥। आरक्षण व्यवस्था होगी लागूः प्रदेश में चयनित की जाने वालीं इन ५८‚००० बीसी सखी में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा ॥। बीसी सखी को मिलेगी ट्रेनिंगः राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन चयनित बीसी–सखी का समÙचित प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन सÙनिश्चित करेगा। प्रशिक्षण में भेजने से पहले उनका पÙलिस वेरिफिकेशन भी होगा। इसके अलावा मिशन उनके ब्रंडिंग की व्यवस्था करेगा और उनका ड्रेस कोड निर्धारित करेगा ॥। ॥ बीसी सखी बैंकिंग कायोंर् में स्वयं सहायता समूहों की करेंगी मदद॥ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में करेंगी मदद॥ 

0 comments:

Post a Comment