Searching...
Thursday, July 9, 2020

टीजीटी के आठ, पीजीटी के 19 विषयों का आवंटन जारी, एडेड कॉलेजों के लिए चार साल में पूरी हुई शिक्षक भर्ती

टीजीटी के आठ, पीजीटी के 19 विषयों का आवंटन जारी, एडेड कॉलेजों के लिए चार साल में पूरी हुई शिक्षक भर्ती।


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के आठ और प्रवक्ता (पीजीटी) के 19 विषयों का विद्यालय आवंटन जारी कर दिया। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक भर्ती के आठ विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 मार्च और 21 मई जबकि प्रवक्ता के 19 विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 व 19 मार्च को जारी हुआ था। उप सचिव नवलकिशोर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक टीजीटी उर्दू, सिलाई, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, बांग्ला, वाणिज्य और कृषि विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थाओं के नाम सहित सूची जारी कर दी गई है। पीजीटी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, उर्दू, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, कृषि, संगीत गायन, संगीत वादन, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, तर्कशास्त्र एवं गृह विज्ञान का विद्यालय आवंटन घोषित किया गया है। जो चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है। टीजीटी के दो विषयों गणित व शारीरिक शिक्षा और पीजीटी के दो विषयों नागरिक शास्त्र व अंग्रेजी का विद्यालय आवंटन जारी नहीं हुआ है। जबकि इनका पैनल जारी हो चुका है। आवंटन के साथ 2016 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगी।






माध्यमिक शिक्षा सेवा :: एडेड कॉलेजों के लिए चार साल में पूरी हुई शिक्षक भर्ती

सूची के आधार पर आवंटियों को तैनाती दी जाएगी


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment