Searching...
Wednesday, July 15, 2020

पीएसी को इसी महीने मिलेंगे 17 हजार नए रंगरूट, प्रशिक्षण पूरा, पासिंग आउट परेड 30 जुलाई को

पीएसी को इसी महीने मिलेंगे 17 हजार नए रंगरूट, प्रशिक्षण पूरा, पासिंग आउट परेड 30 जुलाई को।

लखनऊ। पीएसी को इसी महीने 17 हजार नए रंगरूट मिल जाएंगे। इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। पासिंग आउट परेड 30 जुलाई को होगी। 14 जनवरी 2018 को यूपी पुलिस में सिपाही के 41520 पदों के लिए भर्ती निकली थी। इसमें चयनित 23520 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हो गया था। शेष रहे 18 हजार में से 17 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पिछले वर्ष 24 दिसंबर से शुरू हुआ था, लेकिन कोविड-19 के चलते इस प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हुआ। 




49568 सिपाहियों का प्रशिक्षण अगस्त अंत से संभव : वहीं, करीब चार माह से इंतजार कर रहे 49568 सिपाहियों का प्रशिक्षण अगस्त के अंत में शुरू हो सकता है। अक्टूबर 2018 में निकली इस भर्ती का अंतिम चयन परिणाम गत फरवरी के अंत में जारी किया गया था। प्रदेश के प्रशिक्षण केंद्रों पर लगभग 20 हजार पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता है, लेकिन कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए प्रशिक्षण चार चरणों में कराया जाएगा। यानी 49568 सिपाहियों के प्रशिक्षण में लगभग दो वर्ष लग जाएंगे। ब्यूरो


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment