Searching...
Tuesday, July 7, 2020

जारी हो सकता है टीजीटी- 2016 शिक्षक भर्ती के परिणाम का विद्यालय आवंटन

जारी हो सकता है टीजीटी- 2016 शिक्षक भर्ती के परिणाम का विद्यालय आवंटन।


प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में अब तक घोषित टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)2016 के परिणाम का विद्यालय आवंटन 15 जुलाई तक जारी करने पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार शारीरिक शिक्षा को छोड़कर अन्य विषयों का विद्यालय आवंटन इसी सप्ताह जारी हो सकता है। साथ ही जिन विषयों का साक्षात्कार कोरोना के कारण स्थगित किया गया है उसे जुलाई अंत से दोबारा शुरूकरने पर भी सहमति बन रही। अब तक विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के विशेषज्ञ आने को तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन अब विशेषज्ञों की सहमति मिलने लगी है।





यह जरूर है कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम की जा सकती है जिसके चलते साक्षात्कार की अवधि भी बढ़ेगी। उच्चतर शिक्षा आयोग की भर्ती को देखते हुए दो-तीन महीने में नई भर्ती शुरू करने के लिए शासन से अनुमति लेने पर भी सहमति बनी है। हालांकि किसी भी बिन्दु पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता है। सोमवार से शुरू हुई बोर्ड की बैठक बुधवार को भी होगी।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment