Searching...
Thursday, July 30, 2020

एलटी ग्रेड : परीक्षा के दो साल पूरे, नहीं हो सकी पूरी भर्ती

एलटी ग्रेड : परीक्षा के दो साल पूरे, नहीं हो सकी पूरी भर्ती।

प्रयागराज : लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक ( एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा को दो साल पूरे हो गए लेकिन अभी तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसमें शामिल 15 में से अभी तक 13 विषयों का ही परिणाम घोषित हो सका है। जिन दो विषयों हिन्दी और सामाजिक विज्ञान में सर्वाधिक पद हैं, उनका परिणाम अभी घोषित नहीं हो सका है। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त 10768 पदों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 15 मार्च 2018 को प्रारंभ हुई थी। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1760 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।




इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 763317 अभ्यर्थियों में से 52 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। अभी तक हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित नहीं हो सका है जबकि इन दोनों विषयों में 3287 पद हैं, जो कि कुल पदों का 30 प्रतिशत से अधिक है। हिन्दी में 1433 और सामाजिक विज्ञान में 1854 पद हैं। परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर इन दोनों विषयों के अभ्यर्थी अब तक 44 बार प्रदर्शन कर आयोग में ज्ञापन दे चुके हैं।

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment