Searching...
Monday, July 13, 2020

PCS- 2018 के 7 दिनों के साक्षात्कार स्थगित, नई डेट तय, देखें संशोधित कार्यक्रम

PCS- 2018 के 7 दिनों के साक्षात्कार स्थगित, नई डेट तय, देखें संशोधित कार्यक्रम।

प्रयागराज : प्रदेश सरकार की ओर से हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 के सात दिनों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। ये इंटरव्यू शनिवार, रविवार एवं सोमवार को होने थे। आयोग ने इंटरव्यू का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीसीएस का इंटरव्यू 15 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें 2669 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। आयोग ने सबसे पहले पीसीएस-2018 के इंटरव्यू का जो कार्यक्रम जारी किया था, उसके अनुसार साक्षात्कार 13 जुलाई से शुरू होना था लेकिन, इंटरव्यू का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई को रात दस बजे से 13 जुलाई को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित कर दिया। इस वजह से यूपीपीएससी को 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित करना पड़ा। इन दो दिनों का इंटरव्यू क्रमशः 10 एवं 11 अगस्त को प्रस्तावित किया गया था। रविवार को प्रदेश सरकार ने घोषणा कर दी कि अब हर शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन होगा। ऐसे में यूपीपीएससी को पीसीएस के इंटरव्यू कार्यक्रम में फिर से संशोधन करना पड़ा।




पीसीएस-2019 मेंस से पहले नहीं आ सकेगा रिजल्ट :: पीसीएस-2018 के इंटरव्यू कार्यक्रम में संशोधन से पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। आयोग ने पूर्व में पीसीएस 2018 के इंटरव्यू को जो कार्यक्रम जारी किया था, उसके अनुसार साक्षात्कार सात अगस्त को पूरा हो रहा था। अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद थी कि आयोग 25 अगस्त से प्रस्तावित पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले पीसीएस 2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर देगा और ऐसे में स्पर्धा कम हो जाने से पीसीएस-2019 के अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ जाएंगे। लेकिन, अभ्यर्थियों की यह उम्मीद अब टूट गई है। पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 25 अगस्त को पूर होगा और उसी दिन से पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा शुरू होनी है।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment