Searching...
Monday, July 6, 2020

उच्च शिक्षा : असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती को हरी झंडी

उच्च शिक्षा : असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती को हरी झंडी।

प्रयागराज : प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबरहै। शासन ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय बहुत जल्द उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को रिक्त पदों का ब्योरा (अध्यापन) भेज देगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि आयोग का ध्यान भेजने से पूर्व एक बार फिर क्रास चेक कराया जा रहा है। इसमें यह देखा जा रहा है कि कॉलेजों से जो रिक्त पद भेजे गए हैं, वह नियमानुसार सृजित हैं या नहीं। आरक्षण की स्थिति भी देखी जा रही है कि पद किस वर्ग के लिए आरक्षित हैं और भी तमाम तकनीकी पहलुओं पर परखा जा रहा ताकि आगे विवाद की स्थिति सामने न आ सके। यह 3900 पद 43 विषयों के हैं। प्रदेशभर से मिले रिक्त पदों का सत्यापन करवाने के बाद शिक्षा निदेशालय ने फरवरी के पहले सप्ताह में शासन को रिक्त पदों का ब्योरा भेजते हुए आयोग को अधियाचन भेजने की अनुमति मांगी गई थी।





उच्च शिक्षा : शासन से अनुमति पर उच्च शिक्षा निदेशालय करा रहा क्रास चेकिंग, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजेंगे रिक्त पदों की जानकारी


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment