Searching...
Friday, July 17, 2020

आईआईटी के लिए अब 12वीं में 75% अंक जरूरी नहीं

आईआईटी के लिए अब 12वीं में 75% अंक जरूरी नहीं 


नई दिल्ली। आईआईटी बीटेक में दाखिले की योग्यता अब जेईई एडवांस्ड क्वॉलिफाइड व 12वीं पास रहेगी। 12वीं पास कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेगा। अब तक 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी या क्वॉलीफाई करने वाली परीक्षा की रैंकिंग में टॉप 20 पर्सेंटाइल जरूरी था। 



कोरोना के चलते आईआईटी की ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र-2020 के दाखिला नियमों में बदलाव किया है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट से यह जानकारी दी। कोविड-19 के चलते लगभग सभी बोर्ड ने 12वीं का असाइनमेंट रिजल्ट तैयार किया है। 


अब जेईई मेन के टॉप ढाई लाख छात्र जेईई एडवांस्ड देंगे। इसमें एडवांस्ड क्वॉलिफाई करने वाले ऐसे छात्र जो 12वीं में पास हुए होंगे, उनको मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment