Searching...
Thursday, July 9, 2020

PCS- 2018 : साक्षात्कार में हावी होगा कोरोना-चाइना

PCS- 2018 : साक्षात्कार में हावी होगा कोरोना-चाइना।

प्रयागराज :: पीसीएस 2018 के इंटरव्यू में कोरोना और चाइना हावी रहेगा। इन दोनों विषयों पर सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भी इस बात को समझ रहे हैं और मॉक इंटरव्यू करने वाले लोग भी। इन विषयों पर तमाम प्रश्न बनाकर अभ्यर्थी उसका उत्तर देने का अभ्यास कर रहे हैं ताकि इंटरव्यू में प्रश्न पूछे जाने पर तर्कों के साथ इंटरव्यू पैनल को संतुष्ट किया जा सके। सिविल सेवा कोच नवीन पंकज कहते हैं कि कोरोना और इसका संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन पर तमाम तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास अभी वक्त है, ज्यादा से ज्यादा प्रश्न बनाकर उसका अभ्यास करना उचित होगा।कोरोना, लॉकडाउन और चाइना के साथ ही आत्मनिर्भर भारत, लॉकडाउन के दौरान देश के नाम है पीएम के संबोधन से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं। हाबी से जुड़े सवाल को भी लॉकडाउन से जोड़कर पूछा जा सकता है कि लॉकडाउन के वक्त अपने अपनी हाबी से जुड़ा क्या-क्या किया।




टॉपर की सलाह, दूसरों से न पूछे प्रश्न

प्रयागराज : पीसीएस 2017 में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सदर बाजार प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय की सलाह है कि इंटरव्यू देकर निकले दूसरे अभ्यर्थियों से प्रश्न न पूछे इससे बेवजह घबराहट बढ़ती है और इसका कोई फायदा नहीं होता है। बोर्ड के सामने पूर्ण विश्वास के साथ बैठें और उत्तर दें। उस दिन का अखबार अच्छी तरह से पढ़कर ही इंटरव्यू देने जाएं। पूरे समय सकारात्मक रहें, नकारात्मक बिल्कुल न हों। विनम्र रहें, बोर्ड के सदस्यों से न तो उलझे और न ही बेवजह तर्क करें।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment