Searching...
Thursday, July 2, 2020

एलटी ग्रेड भर्ती : अभ्यर्थियों को सत्यापन का मिला अंतिम अवसर, 13 से 16 जुलाई के बीच जांचे जाएंगे अभिलेख

एलटी ग्रेड भर्ती : अभ्यर्थियों को सत्यापन का मिला अंतिम अवसर, 13 से 16 जुलाई के बीच जांचे जाएंगे अभिलेख।


प्रयागराज : लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती 2018 (एलटी ग्रेड) के 13 विषयों में सफल हुए जिन अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किन्हीं कारणों से नहीं हो सका है, उन्हें आयोग ने एक अंतिम मौका दिया है। इनके अभिलेखों का सत्यापन 13 से 16 जुलाई के बीच किया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सत्यापन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इनके आवेदन पत्र सहित अन्य अभिलेख तीन जुलाई से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को अभिलेख डाउनलोड कर उसे भरने के बाद दो प्रतियों के साथ सत्यापन में उपस्थित होना होगा 13 जुलाई को 11 से एक बजे तक अंग्रेजी महिला और पुरुष और 2.30 से 5 बजे तक जीव विज्ञान महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। 14 जुलाई को 11 से एक बजे तक गणित और 2.30 से 5 बजे तक कला के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होगा। 15 जुलाई को 11 से एक बजे तक कम्प्यूटर और संस्कृत तथा 2.30 से 5 बजे तक विज्ञान और शारीरिक शिक्षा के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। 16 जुलाई को 11 से एक बजे तक गृह विज्ञान और संगीत तथा 2.30 से 5 बजे तक उर्दू, कृषि और वाणिज्य के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।






परीक्षा नियंत्रक ने बताया की पूर्व में हुए सत्यापन में शामिलजिन अभ्यर्थियों ने किन्हीं कारणों से कुछ अभिलेख जमा नहीं किया था, उन्हें भी एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इन्हें 16 जुलाई तक आयोग के पूछताछ काउंटर पर अभिलेख जमा करना होगा। अभ्यर्थी चाहें तो 16 जुलाई तक अभिलेख डाक से भी भेज सकते हैं। बता दें कि एलटी ग्रेड के 15 विषयों के 10768 पदों के लिए आयोग ने मार्च 2018 में आवेदन लिए थे। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। हिन्दी और सामाजिक विज्ञान को छोड़ शेष 13 विषयों का परिणाम जारी कर इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन जनवरी 2020 तक किया गया था। उधर आयोग की ओर से जारी एक अन्य सूचना में बताया गया है कि प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-वन/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019 में सफल अनुराग वर्मा, स्वप्निल बरनवाल, यजुष मिश्र और असित साह हके अभिलेखों का सत्यापन अभी नहीं हो सका है। इनके आवेदन पत्र सहित अन्य अभिलेख 6 जुलाई से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इन अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड कर अभिलेख भरने के बाद वांछित अभिलेखों के साथ 17 जुलाई को आयोग के गोमती भवन गेस्ट हाउस में सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

ध्यान रहे : प्रोग्रामर भर्ती 2019 में सफल चार अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 17 जुलाई को होगा


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment