Searching...
Tuesday, July 7, 2020

उच्चतर शिक्षा : प्राचार्य के 290 पदों के लिए 11 अक्टूबर को होगी परीक्षा

उच्चतर शिक्षा : प्राचार्य के 290 पदों के लिए 11 अक्टूबर को होगी परीक्षा।


उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त 290 पदों पर भर्ती को लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को कराई जाएगी। मंगलवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बैठक में नई तिथि तय की गई। पूर्व में यह परीक्षा 19 अप्रैल को प्रस्तावित की गई थी। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर 11 अक्टूबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। प्राचार्य पद के लिए चयन पहली बार लिखित परीक्षा के जरिए किया जाना है।




इसकी भर्ती प्रक्रिया जून 2017 में शुरू की गई थी। पहले विज्ञापन संख्या 48 के तहत 282 पदों के लिए आवेदन पत्र लिए गए थे। फरवरी 2019 में इस विज्ञापन को निरस्त कर छह और पदों को शामिल करते हुए 290 पदों के लिए नया विज्ञापन संख्या 49 जारी किया गया था। पहले दिसंबर 2019 में लिखित परीक्षा प्रस्तावित थी, जोनहीं हो सकी तो एक मार्च 2020 की तिथि तय की गई थी। एक मार्च को भी परीक्षा नहीं हो पाई तो 29 मार्च 2020 की तिथि तय हुई। 29 मार्च को परीक्षा नहीं हो पाई तो 19 अप्रैल निर्धारित की गई थी। अब नई तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment