Searching...
Tuesday, July 14, 2020

तैयारी पूरी, आज से शुरू होगा पीसीएस 2018 का साक्षात्कार, पहले 26 दिनों में पूरा होना था, अब 42 दिनों का लगेगा वक्त

तैयारी पूरी, आज से शुरू होगा पीसीएस 2018 का साक्षात्कार, पहले 26 दिनों में पूरा होना था, अब 42 दिनों का लगेगा वक्त।

प्रयागराज पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह 25 अगस्त तक चलेगा। इंटरव्यू दो सत्रों सुबह नौ और दोपहर 12 बजे से होगा। जो साक्षात्कार पहले 26 दिनों में पूरा होना था, उसे अब पूरा होने में 42 दिनों का वक्त लगेगा। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को झटका लगा है, जिन्हें 25 अगस्त से शुरू होने जा रही पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में शामिल होना है। इन अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि मुख्य परीक्षा से पहले पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम आ जाएगा और उनके लिए चयन के अवसर बढ़ जाएंगे, मगर अब यह उम्मीद टूट गई है। पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा में 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।




पीसीएस के कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन इंटरव्यू 984 पदों के लिए होगा। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। इन चार पदों का चयन परिणाम इस परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के साथ जारी किया जाएगा। आयोग ने छह जुलाई को पीसीएस के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया था, जिसके तहत साक्षात्कार 13 जुलाई से सात अगस्त तक आयोजित किए जाने थे इससे पहले प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई से 13 जुलाई को सुबह पांच बजे तक 55 घंटे का लॉक डाउन घोषित कर दिया और आयोग को 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित करते हुए इनके स्थान पर नई तिथि घोषित करनी पड़ी। प्रदेश सरकार ने 12 जुलाई को एक और नई घोषणा कर दी कि प्रदेश में हर शनिवार एवं रविवार को लॉक डाउन रहेगा। सरकार के इस निर्णय के बाद आयोग को इंटरव्यू के कार्यक्रम में फिर बदलाव करना पड़ा। सात दिनों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए और इनकी जगह नई तिथियां जारी की गई। ऐसे में जो इंटरव्यू पहले 26 दिनों में पूरा होना था, वह अब 42 दिनों में पूरा हो सकेगा।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment