Searching...
Friday, July 3, 2020

नौकरियां नहीं जाएंगी लेकिन पदों में बदलाव सम्भव : रेलवे बोर्ड

नौकरियां नहीं जाएंगी लेकिन पदों में बदलाव सम्भव : रेलवे बोर्ड।

नई दिल्ली :  रेलवे ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि रेलवे में नौकरियां नहीं जाएंगी हालांकि कुछ कर्मचारियों के पद में बदलाव संभव है। रेलवे का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले नोटिस जारी कर 50 फीसदी रिक्तियां खत्म करने और नए पदों को बनाने पर रोक लगाने का फरमान था। रेलवे बोर्ड के महानिदेशक आनंद एस खाटी ने कहा, रेलवे अपने कर्मचारियों का सही इस्तेमाल करेगी उनको निकालेगी नहीं। पदों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा, नई तकनीक के मुताबिक कर्मियों को ट्रेनिंग देकर कौशल विकसित किया जाएगा और उनका नए काम में इस्तेमाल होगा। इन्हें निकाला नहीं जाएगा।





 सुरक्षा श्रेणी के पदों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, रेलवे अब भी सबसे बड़ा नियोक्ता बना रहेगा। इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। हम कौशल को बढ़ाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बृहस्पतिवार के आदेश में गैर जरूरी खाली पदों को खत्म करने और नए पद बनाने पर रोक लगाई है। इसमें किसी की नौकरी पर संकट नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिसूचित जरूरी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेंगी।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment