Searching...
Wednesday, July 1, 2020

SSC : CGL- 2019 टियर-1 का परिणाम घोषित, 1.53 लाख अभ्यर्थी सफल, यहां क्लिक करके देखे परिणाम

SSC : CGL- 2019 टियर-1 का परिणाम घोषित, 1.53 लाख अभ्यर्थी सफल, यहां क्लिक करके देखे परिणाम।


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा (टियर-वन) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा तीन से नौ मार्च 2020 तक कम्प्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में देशभर से शामिल हुए 9,78,103 परीक्षार्थियों में से 1,53,621 को अगले चरण की परीक्षा यानी टियर-टू के लिए लिए सफल किया गया है। टियर टू परीक्षा अक्टूबर में होगी।




👉🏻 यहां क्लिक करके देखें रिजल्ट👈🏻




आयोग ने सफल छात्रों की तीन सूची जारी की है। पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट अफसर और असिस्टेंट अकाउंट अफसर के लिए सफल किए गए 8,951 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जो टियर हमें पहले, दूसरे और चौथे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे। दूसरी सूची में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड आयोग-टू के लिए सफल किए गए 19,391 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जो टियर-टू में पहले, दूसरे और तीसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे। तीसरी सूची में सर्वाधिक 1,25,279 परीक्षार्थियों के नाम हैं। यह परीक्षार्थी इस भर्ती में शामिल अन्य सभी पदों के लिए सफल किए गए हैं। तीसरी सूची में शामिल परीक्षार्थी टियर-टू में पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में शामिलपरीक्षार्थियों को मिले अंक के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र सात जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिसे परीक्षार्थी छह अगस्त तक देखने के साथ ही डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 4,90,907 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें से 2,42,935 यानी 49.49 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा दोनों राज्यों के 19 शहरों में आयोजित हुई थी।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment