नहीं टकराएंगी JEE, NDA और NA परीक्षा की तारीखें।
नई दिल्ली :: अब जेईई मेन, एनडीए और एनए परीक्षा छह सितंबर को एक साथ नहीं होगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर छात्रों को एनडीए और एनए परीक्षा में शामिल होने का मौका देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के ऑनलाइन आवेदन पत्र की विंडो दोबारा खोल दी है। अब छात्र 31 जुलाई तक अपनी इच्छा के अनुसार तारीख में सुधार के लिए 'यस' कॉलम क्लिक कर सकते हैं।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी की ओर से छात्रों के नाम पब्लिक नोटिस निकाला गया है। इसमें लिखा है कि जेईई मेन, एनडीए और एनए (यूपीएससी द्वारा आयोजित) परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित हो रही है। जेईई मेन में भाग लेने वाले छात्र एनडीए या एनए परीक्षा में भी हिस्सा लेंगे। इसी के चलते जेईई मेन आवेदन पत्र की विंडो द्वारा खोली जा रही है। जो छात्र इन सभी परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र में यस कॉलम में क्लिक करना होगा। इसके आधार पर उनकी (छात्र अपनी इच्छानुसार तारीख और शिफ्ट का चयन करते हैं) जेईई मेन परीक्षा की तारीख 6 सितंबर से बदलकर किसी अन्य डेट में कर दी जाएगी। जेईई मेन परीक्षा में दस लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे।
एनटीए ने जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की विंडो 31 तक खोली।
नई दिल्ली :: अब जेईई मेन, एनडीए और एनए परीक्षा छह सितंबर को एक साथ नहीं होगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर छात्रों को एनडीए और एनए परीक्षा में शामिल होने का मौका देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के ऑनलाइन आवेदन पत्र की विंडो दोबारा खोल दी है। अब छात्र 31 जुलाई तक अपनी इच्छा के अनुसार तारीख में सुधार के लिए 'यस' कॉलम क्लिक कर सकते हैं।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी की ओर से छात्रों के नाम पब्लिक नोटिस निकाला गया है। इसमें लिखा है कि जेईई मेन, एनडीए और एनए (यूपीएससी द्वारा आयोजित) परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित हो रही है। जेईई मेन में भाग लेने वाले छात्र एनडीए या एनए परीक्षा में भी हिस्सा लेंगे। इसी के चलते जेईई मेन आवेदन पत्र की विंडो द्वारा खोली जा रही है। जो छात्र इन सभी परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र में यस कॉलम में क्लिक करना होगा। इसके आधार पर उनकी (छात्र अपनी इच्छानुसार तारीख और शिफ्ट का चयन करते हैं) जेईई मेन परीक्षा की तारीख 6 सितंबर से बदलकर किसी अन्य डेट में कर दी जाएगी। जेईई मेन परीक्षा में दस लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे।
एनटीए ने जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की विंडो 31 तक खोली।

0 comments:
Post a Comment