Searching...
Monday, July 27, 2020

PCS ACF RFO Mains Exam 2019 : अब गाजियाबाद में भी होगी यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा।

PCS ACF RFO Mains Exam 2019 : अब गाजियाबाद में भी होगी यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा।

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा गाजियाबाद में भी कराने का निर्णय लिया है। पहले लखनऊ और प्रयागराज में ही परीक्षा का केंद्र बनाया जाता रहा है। लेकिन, कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद में केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ दिल्ली में रहकर तैयारी करने वालों को मिलेगा। यूपीपीएससी वर्ष 2012 के बाद गाजियाबाद में पीसीएस की मुख्य परीक्षा का केंद्र बनाने जा रहा है। मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थी 28 जुलाई से चार अगस्त तक आयोग की वेबसाइट में अपना विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं।




पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त को प्रस्तावित है। इसमें 6,320 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 16 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) परीक्षा 2019 का विज्ञापन जारी किया था। इसमें 5,44,664 ऑनलाइन आवेदन हुए थे। जबकि परीक्षा में 3,18,147 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 13 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया।


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 15 दिसंबर 2019 को पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ प्री परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित कराई। प्री परीक्षा का रिजल्ट 17 फरवरी को घोषित किया गया। पहले मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित थी। लॉकडाउन के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के संशोधित कैलेंडर में 25 जुलाई को परीक्षा तारीख तय की गई। लेकिन, संघ लोकसेवा आयोग में आईएएस का इंटरव्यू होने के कारण पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा की तारीख पुन: आगे बढ़ानी पड़ी।

पहले आगरा व गाजियाबाद में होती थी मुख्य परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस की मुख्य परीक्षा वर्ष 2012 से पहले गाजियाबाद व आगरा में भी होती थी। लेकिन, नकल होने की शिकायत मिलने पर आयोग ने वहां केंद्र बनाना बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इधर गाजियाबाद में केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment