Searching...
Wednesday, July 8, 2020

TGT- PGT : शासन की अनुमति पर ही 16133 शिक्षकों की होगी भर्ती, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में बनी सहमति

TGT- PGT : शासन की अनुमति पर ही 16133 शिक्षकों की होगी भर्ती, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में बनी सहमति।


प्रयागराज : प्रदेश के 4300 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 13237 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2896 कुल 16133 पदों पर भर्ती शासन की अनुमति मिलने के बाद शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सोमवार से बुधवार तक चली बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की तर्ज पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध शासन से किया जाएगा। वैसे तो पूर्व में चयन बोर्ड अपने स्तर से भर्ती शुरू करता था लेकिन इस बार शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया गतिमान होने के कारण अनुमति लेने की सहमति बनी है। चयन बोर्ड ने पिछले साल जुलाई तक जिला विद्यालय निरीक्षक से खाली पदों की सूचना ऑनलाइन मांगी थी। उस समय प्रशिक्षित स्नातक के 30260 एवं प्रवक्ता के 6695 रिक्त पदों की जानकारी मिली थी। लेकिन उसके बाद प्रदेशभर के स्कूलों में छात्रसंख्या के सापेक्ष पदों का सत्यापन कराया गया तो वास्तविक संख्या आधे से भी कम रह गई। प्रमुख सचिव आर. रमेश कुमार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय से जुड़े एक प्रकरण में 6 जनवरी को राज्य सरकार के अधिवक्ता को भेजी गई सूचना के मुताबिक वर्तमान में सहायक अध्यापक के 13237 प्रवक्ता के 2896 खाली पद चयन बोर्ड को मिल चुके हैं। भर्ती शुरू करने के संबंध में चयन बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कोरोना के कारण रुके साक्षात्कार जुलाई अंत से दोबारा शुरू करने पर सहमति बनी। टीजीटी 2016 के जिन विषयों का अंतिम परिणाम घोषित हो चुका है उनमें शारीरिक शिक्षा को छोड़कर शेष विषयों का विद्यालय आवंटन शुक्रवार तक जारी हो जाएगा।




बैठक में सहमति : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में बनी सहमति उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की तर्ज पर जल्द करेंगे अनुरोध


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment