Searching...
Monday, March 8, 2021

खुशखबरी : पीसीएस-2021 में 138 पद बढ़े, एसडीएम के 52 पद भी जुड़ेंगे

खुशखबरी : पीसीएस-2021 में 138 पद बढ़े, एसडीएम के 52 पद भी जुड़ेंगे


★ लोक सेवा आयोग

■ प्रारंभिक के परिणाम से पहले तक मिलने वाले पद जुड़ेंगे

■ 13 जून को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 6,91,173 आवेदक


13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021 ) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 138 और पद बढ़ गए हैं। अब पदों की संख्या 400 से बढ़कर 538 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम के 52 पदों का अधियाचन मिलने के साथ ही कई अन्य विभागों से भी रिक्तियों की सूचना प्राप्त हुई है।

सीटों की संख्या अभी बढ़ सकती है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले जितने पदों का अधियाचन मिलेगा वे सब इस भर्ती में जुड़ जाएंगे।

वर्तमान में एसडीएम के 52 पदों के अलावा डिप्टी एसपी के 16, सहायक नगर आयुक्त 10, खंड विकास अधिकारी 39, एआरटीओ 3, डीपीआरओ 4, अधीक्षक कारागार 9, उपनिबंधक 5, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एक, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त एक, जिला गन्ना अधिकारी 3, सहायक निदेशक उद्यान 5, सहायक शोध अधिकारी के दो पद मिले हैं ।

इसके अलावा वित्त एवं लेखाधिकारी के 8, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के 292, प्रबंधक प्रशासन/सामान्य 13, सहायक भंडार क्रय अधिकारी एक, जिला बचत अधिकारी 7, आबकारी निरीक्षक 44, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) 2, प्राविधिक सहायक रसायन 13, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 1, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 3, जिला कमांडेंट ( होमगार्ड ) के 3 पद हैं।


पद बढ़ने के साथ घटी प्रतिस्पर्धा

पीसीएस 2021 में पदों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रतिस्पर्धा कम हो गई है। अंतिम तिथि 5 मार्च तक कुल 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले पदों की संख्या 400 होने पर एक सीट के लिए 1728 उम्मीदवार थे। अब सीटें 538 होने के बाद प्रत्येक सीट पर 1285 दावेदार हो गए हैं।


प्रयागराज : पीसीएस 2021 का आवेदन करने वाले करीब सात लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे भर्ती के शीर्ष पद एसडीएम पर भी चयनित हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा 1. आयोग को एसडीएम के 53 पदों का अधियाचन मिल गया है, जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी थी, तब एसडीएम का कोई पद नहीं था।

एसडीएम का पद शामिल होने से कुल संख्या बढ़कर साढ़े चार सौ से अधिक हो गई है। इसमें डिप्टी एसपी के 16, जीआइसी प्रधानाचार्य के 292, एआरटीओ के चार, खंड विकास अधिकारी के 30, वित्त एवं लेखाधिकारी के छह पद निर्धारित हैं। आने वाले दिनों में पदों की संख्या और बढ़ सकती है।

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2021 के तहत शुरुआत में 400 और सहायक वन संरक्षक अधिकारी/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ व आरएफओ) के 16 पदों की भर्ती निकाली थी । इसके लिए आनलाइन आवेदन पांच मार्च तक लिया गया। इसमें छह लाख 88 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है।


प्रयागराज : पीसीएस 2021 का आवेदन करने वाले करीब सात लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे भर्ती के शीर्ष पद एसडीएम पर भी चयनित हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को एसडीएम के 53 पदों का अधियाचन मिल गया है, जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी थी, तब एसडीएम का कोई पद नहीं था।

एसडीएम का पद शामिल होने से कुल संख्या बढ़कर साढ़े चार सौ से अधिक हो गई है। इसमें डिप्टी एसपी के 16, जीआइसी प्रधानाचार्य के 292, एआरटीओ के चार, खंड विकास अधिकारी के 30, वित्त एवं लेखाधिकारी के छह पद निर्धारित हैं। आने वाले दिनों में पदों की संख्या और बढ़ सकती है। ज्ञात हो कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक मिले अधियाचन के हिसाब से पदों की संख्या बढ़ सकती है। यूपीपीएससी ने पीसीएस-2021 के तहत शुरुआत में 400 और सहायक वन संरक्षक अधिकारी/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ व आरएफओ) के 16 पदों की भर्ती निकाली थी। छह लाख 88 हजार से अधिक अभ्यíथयों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में कराई जाएगी। अभी केंद्रों का निर्धारण नहीं हुआ है लेकिन, दावेदारों की संख्या बढ़ने से केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होना भी लगभग तय है।

0 comments:

Post a Comment