Searching...
Monday, March 8, 2021

दरोगा भर्ती 2021 में छात्रों ने की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग

दरोगा भर्ती 2021 में छात्रों ने की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग 


प्रयागराज : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में दरोगा भर्ती 2021 की उम्र सीमा में छूट की मांग की। छात्रों का नेतृत्व करते हुए दीपक सिंह ने बताया कि दरोगा भर्ती 2016 के बाद 5 साल के लंबे अंतराल पर 2021 में भर्ती निकाली गई है। इसमें उम्र सीमा 21 से 28 वर्ष है। जो छात्र 2016 में 23 वर्ष का था, अब छात्र भर्ती प्रक्रिया में विलंब की वजह से वह 28 वर्ष का हो गया है। इसमें अभ्यर्थी की कोई गलती नहीं है। फिर भी वह फॉर्म भरने से वंचित हो गया है।


छात्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में उच्चतम न्यायालय को आश्वस्त किया था कि सरकार हर वर्ष 2018 से जनवरी माह में दरोगा भर्ती का विज्ञापन आमंत्रित करेगा। यह प्रक्रिया तीन सालों तक अनवरत जारी रहेगी। इसी आधार पर छात्र दरोगा भर्ती की तैयारी करते रहे लेकिन जब विज्ञापन आया तब छात्र उम्र सीमा के चलते बाहर होने को मजबूर हैं। छात्रों ने बताया कि कई राज्यों ने उम्र सीमा में छूट दी है। इसके पहले छात्रों ने कई नेताओं से उम्र सीमा में छूट की मांग उठाई, जिसे विधानसभा में भी उठाया गया। लेकिन छात्र हित में फैसला अभी तक नहीं आया है। इसे लेकर छात्र कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने को तैयार हैं। इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) ने मांग को सही बताते हुए समर्थन किया है। इस दौरान मुन्ना राय, आलोक पांडेय, सत्यम दुबे, सुनील पांडेय, रामबाबू यादव आदि छात्र मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment