Searching...
Friday, March 19, 2021

54 विभागों को रिक्त पद भरने का इंतजार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जून 2014 से मार्च 2017 तक विज्ञापित 4387 पदों पर अब तक नहीं हो पाई भर्ती

54 विभागों को रिक्त पद भरने का इंतजार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जून 2014 से मार्च 2017 तक विज्ञापित 4387 पदों पर अब तक नहीं हो पाई भर्ती।


कार्यरत कर्मियों पर बढ़ा काम का बोझ, कई आवेदकों की दावेदारी खत्म होने का भी खतरा



लखनऊ : शासन के 54 विभागों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 5 से 6 वर्ष पहले शुरू हुई भर्तियों को पूरा होने का इंतजार है। इन भर्तियों में आवेदन करने वाले तमाम युवाओं की उम्र बढ़ती जा रही है। इससे ऐसे युवा परेशान हैं।

प्रदेश में जून 2014 से मार्च 2017 के बीच 49 विज्ञापनों के तहत विभिन्न विभागों के 43,245 पदों के विज्ञापन निकाले गए थे। इनमें से 38,858 पदों पर ही चयन की प्रक्रिया पूरी हो पाई है इस तरह 4387 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अब भी लंबित है। ये पद 54 विभागों से जुड़े हुए हैं। जानकारों का कहना है कि इन पदों पर चयन संबंधी कार्यवाही जांच, कोर्ट-कचहरी व अन्य कई कारणों से विभिन्न स्तर पर लंबित हैं। इससे इन विभागों में कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं, तमाम युवाओं की भर्ती की न्यूनतम उम्र पूरी होने की नौबत है ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चयन से पहले ही बाहर होने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment