Searching...
Monday, March 8, 2021

एसआईटी ने 136 अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी की डेढ साल पहले दर्ज हुई थी रिपोर्ट

एसआईटी ने 136 अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी की डेढ साल पहले दर्ज हुई थी रिपोर्ट

लखनऊ :  विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2018 में हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 136 अभ्यर्थियों के खिलाफ तफ्तीश तेज कर दी है। विभूति खंड थाने में दर्ज रिपोर्ट को आधार बनाते हुए एसआईटी ने उसी एफआईआर को अपने यहां दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण विभाग में पर्यवेक्षक के विभिन्न पदों के लिए 22 और 23 दिसंबर 2018 को परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 136 अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कराकर अपने अंक वास्तविक से काफी अधिक बढ़वा लिए थे संदेह होने पर इसकी जांच की गई तो हेराफेरी का पता चला। इसके बाद उक्त 136 अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए डिबार कर दिया गया था साथ ही संबंधित केंद्रों को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।


उक्त सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए थे एफआईआर के बाद इस मामले की जांच एसआईटी को दी गई थी।

0 comments:

Post a Comment