Searching...
Saturday, March 6, 2021

UPPSC : पीसीएस 2021 के लिए हुए रिकॉर्ड सात लाख आवेदन

UPPSC : पीसीएस 2021 के लिए हुए रिकॉर्ड सात लाख आवेदन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहला मौका है जब आवेदकों की संख्या छह लाख के पार गई है। पीसीएस 2021 के 400 और सहायक वन संरक्षक अधिकारी/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ और आरएफओ) 2021 के 16 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च तक लिए गए थे।


आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार 6.88 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रतियोगी छात्रों और जानकारों की मानें तो यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पहले पीसीएस 2020 के 487 पदों के लिए 5.95 लाख जबकि पीसीएस 2019 के 453 पदों के लिए 5,44,664 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।


पदों के लिहाज से देखें तो वर्तमान में आयोग को पीसीएस 2021 के लिए तकरीबन 400 रिक्त पदों की सूचना मिली है। इसमें डिप्टी एसपी के 16 और जीआईसी में प्रधानाचार्य के सर्वाधिक 292 पद हैं। एआरटीओ के 4, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 30, औद्योगिक विकास विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी के 6 पद हैं। हालांकि भविष्य में पदों की संख्या कम या अधिक हो सकती है।

आवेदकों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र भी बढ़ाने पड़ेंगे। प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर और वाराणसी में होगी।


0 comments:

Post a Comment