Searching...
Saturday, March 6, 2021

एसएससी की पहले चरण की परीक्षा सीईटी के जिम्मे, NRA कराएगी सितंबर से सरकारी नौकरियों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन परीक्षा

एसएससी की पहले चरण की परीक्षा सीईटी के जिम्मे, NRA कराएगी सितंबर से सरकारी नौकरियों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन परीक्षा 

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2020 के बाद पहले चरण की स्क्रीनिंग ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) को सौंपी गई है। 


एसएससी की ओर से 25 मार्च को घोषित होने वाली कांस्टेबल जीडी 2020 परीक्षा, आयोग की ओर से अंतिम स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, इसके बाद आयोग की ओर से पहले चरण टियर 1 की परीक्षा के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं होगा सितंबर 2021 से एसएससी, रेलवे और बैंकिंग की परीक्षाएं कामन एलिजिविलिटी टेस्ट (सीईटी) के माध्यम से सीईटी के जरिए पहले चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी के बाद मूल भर्ती परीक्षा संबंधित भर्ती बोर्ड पूरी कराएंगे। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त बैंक और रेलवे में ग्रुप बी और सी स्तर की नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए सरकार ने एनआरए का गठन किया गया है। एनआरए सीईटी के जरिए पहले कर्मचारी चयन आयोग  (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। पहले चरण की परीक्षा के बाद दूसरे चरण की परीक्षा के साथ चयन प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी एसएससी, आईबीपीएस, आरआरबी की होगी।

0 comments:

Post a Comment