Searching...
Monday, March 8, 2021

अच्छी खबर : SC-OBC को 1 अप्रैल से मिलेगी समूह-ग की प्रतियोगी परीक्षाओं नि:शुल्क कोचिंग

अच्छी खबर : SC-OBC को 1 अप्रैल से मिलेगी समूह-ग की प्रतियोगी परीक्षाओं नि:शुल्क कोचिंग

सेवायोजन विभाग एससी, एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को समूह ‘ग’ (तृतीय श्रेणी) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा। समूह-ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की यह कोचिंग नि:शुल्क होगी। कोचिंग के लिए चयनित एससी व एसटी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह कोचिंग एक अप्रैल से शुरू होगी। कोचिंग एक वर्ष तक चलेगी।


आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च
इच्छुक अभ्यर्थी लालबाग स्थित सेवा योजना कार्यालय में 20 मार्च तक कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक अरशद अली ने बताया कि आवेदन का प्रारूप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा है। अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और एक फोटो लगाकर भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इंटर पास और 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

साक्षात्कार से होगा चयन
कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों को चयन साक्षात्कार के जरिए होगा। एससी व एसटी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मार्च को व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च को सुबह 11 बजे से होगा।

0 comments:

Post a Comment