Searching...
Friday, March 12, 2021

आगे बढ़ीं चयनितों की फाइलें, नियुक्ति जल्द, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ भेजी गईं एलटी ग्रेड चयनितों की फाइलें

आगे बढ़ीं चयनितों की फाइलें, नियुक्ति जल्द, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ भेजी गईं एलटी ग्रेड चयनितों की फाइलें

प्रयागराज : एलटी ग्रेड हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से शिक्षा निदेशालय लखनऊ भेज दी गई हैं। अब 13 विषयों में औपबंधिक रूप से चयनित 89 अभ्यर्थियों की फाइलें बची हैं, जो दो-तीन दिनों में शिक्षा निदेशालय लखनऊ को भेज दी जाएंगी और इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। काउंसलिंग पूरी होते ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।


एलटी ग्रेड हिंदी के तकरीबन नौ चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में अटकी हुई थीं। इसके साथ ही सामाजिक विज्ञान में पुरुष वर्ग की 737 एवं महिला वर्ग की 797 फाइलें रुकी हुई थीं। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान और मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने कुछ दिनों पूर्व लखनऊ में शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि उनकी टीम शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय गई थीं, जहां से जानकारी मिली है कि हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ को भेज दी गई हैं अब 13 विषयों में औपबंधिक रूप से चयनित 89 अभ्यर्थियों की फाइलें रह गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज कार्यालय से जानकारी दी गई है कि ये फाइलें भी दो-तीन दिनों में भेज दी जाएंगी और इसके बाद सभी अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा

0 comments:

Post a Comment