Searching...
Monday, March 22, 2021

SSC : एमटीएस आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों ने की तिथि बढ़ाने की मांग

SSC : एमटीएस आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों ने तिथि बढ़ाने की मांग की

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ(एमटीएस) परीक्षा, 2020 के लिए अंतिम तिथि बीत जाने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए। आयोग की ओर से एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च तय थी, आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 23 मार्च है। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। 



एसएससी की ओर से एमटीएस 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत पांच फरवरी को हुई थी, अभ्यर्थियों का कहना है कि एमटीएस 2020 के आवेदन के अंतिम दिन वेबसाइट पर आवेदन सबमिट करते समय तकनीकी समस्याओं के चलते इसे पूरा नहीं किया जा सका। अभ्यर्थियों का कहना है कि एसएससी की वेबसाइट ssC.nic.in के नहीं खुलने और वेबसाइट खुली भी तो रजिस्ट्रेशन पेज नहीं खुलने की समस्या से परेशान होना पड़ा। एमटीएस 2020 आवेदन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने एसएससी प्रमुख से आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। एमटीएस आवेदन 1. तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आयोग की वेबसाइट पर सामने आ रही समस्याओं जैसे पेज नॉट वर्किंग, सर्वर एरर के बारे में स्क्रीनशॉट बनाकर कर्मचारी चयन आयोग के प्रमुख एवं जिम्मेदार अधिकारियों को भेज रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment