आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द, 361 पदों पर होनी है भर्ती, मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद होगा टाइप टेस्ट
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी (आरओ) /सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है। आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों आवेदन भी मांग थे कि अगर उनका चयन किसी अन्य पद पर हो चुका है और वे इस परीक्षा में अपना अभ्यर्थन नहीं रखना चाहते हैं तो अभ्यर्थन वापस लेने के लिए 19 से 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थन वापस लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि काफी पहले बीत चुकी है। ऐसे में मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद एआरओ के पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्ट कराया जाएगा और इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी होगा आरओ/एआरओ परीक्षा - 2016 के तहत कुल 361 पदों पर भर्ती होनी है। सामान्य चयन के 356 और विशेष ( बैकलॉग) चयन के पांच पद हैं। इनमें आरओ/एआरओ के 303 पद हैं और बाकी पद राजकीय बचत में स्टेटिकल असिस्टेंट आदि विशेष योग्यता वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.