Searching...
Monday, March 22, 2021

UPPSC : आठ दिन में पूरा हो जाएगा पीसीएस-2020 का साक्षात्कार

UPPSC NEWS : आठ दिन में पूरा हो जाएगा पीसीएस-2020 का साक्षात्कार

UPPSC : पीसीएस 2020 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पहली अप्रैल से

UPPSC PCS Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2020 का साक्षात्कार गुरुवार से शुरू होगा। पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए जाएंगे। पहली बार 4 अप्रैल रविवार को भी इंटरव्यू होगा। हालांकि रविवार को सिर्फ पहले सत्र में साक्षात्कार होंगे।


इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है। आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। माना जा रहा है कि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएगा।


सार
पंद्रह अप्रैल तक अंतिम चयन परिणाम आने के आसार
पीसीएस-2020 के साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी

विस्तार
पीसीएस-2020 का इंटरव्यू आठ दिनों में पूरा होगा और अप्रैल के मध्य तक परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी होने के पूरे आसार हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को पीसीएस-2020 के साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। इंटरव्यू एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। मात्र आठ दिनों में साक्षात्कार पूरा कराने का भी आयोग नया रिकार्ड बनाएगा।

आयोग ने 20 मार्च को पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्ष में सफल घोषित किया गया है। पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा इस साल 21 से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद जिले के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने महज 54 दिनों में मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर नया रिकार्ड बनाया है।

पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों के 1282 केंद्रों में आयोजित की गई थी। आयोग ने नवंबर 2020 में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। अगर आयोग 15 अप्रैल तक अंतिम चयन परिणाम जारी कर देता है तो पीसीएस-2020 की भर्ती छह माह में पूरी हो जाएगी और यह भी एक रिकार्ड होगा। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इंटरव्यू एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए जाएंगे। छुट्टी के दिन भी इंटरव्यू होगा।


0 comments:

Post a Comment