Searching...
Tuesday, March 16, 2021

यूपी लोक सेवा आयोग भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच करेगी सीबीआई, सीएम ऑफिस से हरी झंडी का इंतजार

यूपी लोक सेवा आयोग भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच करेगी सीबीआई, सीएम ऑफिस से हरी झंडी का इंतजार 


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की जांच को सीबीआई हरकत में आई है। केंद्रीय सतर्कता आयोग की तरफ से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद सीबीआई ने शासन से जनवरी अंत में अभियोजन दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। न्याय विभाग से अनुमति मिल भी गई है लेकिन मुख्यमंत्री दफ्तर से अभी हरी झंडी नहीं दी गई है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को 21 दिसंबर को सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग करते हुए पत्र भेजा था, जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय सतर्कता आयोग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भी भेजी थी।

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने शिकायती पत्र की छानबीन करने के बाद सीबीआई को जांच में तेजी लाने को कहा था। इस संबंध में अवनीश पांडेय को 10 जनवरी को पत्र भेजा था, जो अब मिला है। अवनीश पांडेय का कहना है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सीबीआई से एक महीने में जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी, जिसका नतीजा है कि सीबीआई को अभियोजन दर्ज करने के लिए शासन से अनुमति मांगनी पड़ी।




खास खास


1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2016 तक की भर्तियों की जांच कर रही सीबीआई
31 दिसंबर 2017 को पहली बार जांच के लिए आयोग पहुंची थी केंद्रीय एजेंसी
598 भर्तियों में 40 हजार पदों की चल रही जांच, पीसीएस 2015 में एकमात्र एफआईआर अब तक दर्ज

0 comments:

Post a Comment