Searching...
Saturday, March 13, 2021

UPPSC : गहनता से जांचे जाएंगे हर चयनित के दस्तावेज

UPPSC : गहनता से जांचे जाएंगे हर चयनित के दस्तावेज

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षाधिकारी-2019 के टॉपर का शैक्षिक दस्तावेज फर्जी मिलने से हड़कंप मचा है। इस खुलासे के बाद आयोग हर भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहनता से जांच करा रहा है। जिन प्रमुख भर्तियों का अंतिम परिणाम जारी होने वाला है अथवा जिसका जारी हो चुका है उसके अभ्यर्थियों के समस्त अंक पत्र, प्रमाणपत्र व आरक्षण के प्रपत्रों की बारीकी से जांच कराई जा रही है। भविष्य में गलत दस्तावेज वाले अभ्यर्थी का चयन न होने पाए आयोग उसे सुनिश्चित करने में जुटा है। 


जांच में किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज गड़बड़ मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यूपीपीएससी की ओर से 30 जनवरी को खंड शिक्षाधिकारी-2019 का अंतिम परिणाम जारी किया गया था। इसके टॉपर प्रणव ने बीएड का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। जांच में सच्चाई सामने आने पर आयोग ने प्रणव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दिया है। इसके अलावा पीसीएस-2019, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज, एसीएफ-2019 सहित हर प्रमुख भर्ती के चयनित के दस्तावेजों की गहन पड़ताल कराई जा रही है। वहीं, जिन परीक्षाओं का परिणाम जारी होने वाले हैं, उनके अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment