Searching...
Thursday, March 18, 2021

SSC : चुनाव के कारण चार भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला

चुनाव के कारण चार भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला

प्रयागराज : पश्चिम बंगाल, केरल समेत कुछ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मार्च व अप्रैल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी चार भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग की ओर से गुरुवार को वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक 22 से 25 मार्च तक प्रस्तावित जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रैक्ट) परीक्षा 2020 पेपर वन अब 22 से 24 मार्च तक होगी।


26 मार्च को होने वाली दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2019 पेपर टू अब 8 मई को होगी। 29 से 31 मार्च तक प्रस्तावित स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2020 टाल दी गई है। इसकी तारीख बाद में घोषित होगी। 12 से 27 अप्रैल तक होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2020 अपने निर्धारित समय पर ही होगी। केवल जिन परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र का विकल्प पश्चिम बंगाल दिया था उनकी परीक्षा 21 व 22 मई को कराई जाएगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रैक्ट) परीक्षा 2019 पेपर टू की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 21 मार्च को होगी।


SSC : चुनाव के कारण बदला परीक्षा कैलेंडर

प्रयागराज : कई प्रदेशों में मार्च-अप्रैल महीने में विधानसभा व पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव के कारण सरकारी कर्मचारियों की व्यस्तता रहेगी। स्कूल-कालेज भी पोलिंग बूथ बनेंगे। इसके मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपने परीक्षा कैलेंडर में बदलाव किया है। आयोग ने संशोधित कैलेंडर जारी करके परीक्षा की नई तारीखें तय की हैं। 


इसके तहत जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2020 पेपर-1 की परीक्षा अब 22 से 24 मार्च तक होगी। सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सीआइएसएफ परीक्षा-2019 पेपर-2 की 26 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा आठ मई को कराई जाएगी। 29 से 31 मार्च तक स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2020 की नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई। 12 से 27 अप्रैल तक प्रस्तावित कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2020 टियर-1 में भी बदलाव किया गया है। सिर्फ इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रैक्ट्स परीक्षा पेपर-2 में बदलाव किया गया है।

0 comments:

Post a Comment