Searching...
Saturday, November 21, 2020

UPPSC PCS Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 5393 अभ्यर्थी पास, यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट।

UPPSC PCS Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 5393 अभ्यर्थी पास, यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट।


PCS- 2020 : महज 40 दिन में रिजल्ट, पद बढ़कर हो गए दोगुने।


UPPSC PCS Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार रात पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री-2020 का परिणाम ( UPPSC PCS Prelims Result 2020 ) जारी कर दिया। पीसीएस मेंस के लिए 5393 एवं एसीएफ व आरएफओ के लिए 180 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये हैं। प्री परीक्षा का परिणाम आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। 



मालूम हो कि पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री-2020 परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 19 शहरों के 1282 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। परीक्षा के लिए 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3 लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी।  प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 5 अलग-अलग ग्रुपों में तथा सहायक वन संरक्षक -क्षेत्रीय वन  अधिकारी प्री परीक्षा-2020 का परिणाम अलग से घोषित किया गया है। 


अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा परिणाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परिणाम उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा योजित विशेष अपील (डी) संख्या 475/2019 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा। प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से सम्बंधित अंतिम उत्तर कुंजी,  प्राप्तांक तथा श्रेणीवार-पदवार कटऑफ अंक अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। 


पीसीएस के बढ़े 287 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के कुल 487 पदों के लिए पीसीएस प्री-2020 से 5393 अभ्यर्थियों का चयन किया है। पहले पीसीएस के लिए 200 ही पद थे लेकिन बाद में खाली पदों पर अधियाचन दिये जाने की वजह से 287 पदों की संख्या बढ़ गई। वहीं एसीएफ व आरएफओ के 12 पदों के लिए 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।


PCS- 2020 : महज 40 दिन में रिजल्ट, पद बढ़कर हो गए दोगुने।


▪️आवेदन 252 पदों के लिए, प्री का परिणाम 487 के सापेक्ष मेधावियों की बल्ले-बल्ले

▪️उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सबसे जल्द परिणाम देने का बनाया रिकार्ड

▪️मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश व आयोग अध्यक्ष की पहल से पदों में इजाफा

प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने दो माह के अंतराल पर प्रतियोगियों के चेहरे पर फिर मुस्कान बिखेर दी है। आयोग ने पीसीएस 2018 की सबसे बड़ी भर्ती कराने के बाद अब पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा का सबसे जल्द रिजल्ट देने का कीर्तिमान बनाया है। परीक्षा के बाद महज 40 दिन में परिणाम घोषित हुआ। इतना ही नहीं आसन्न भर्ती में पदों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। इस कदम मुख्य परीक्षा के लिए सफल होने से वाले मेधावियों की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ है।

यूपीपीएससी की पीसीएस प्री परीक्षा 11 अक्टूबर को कराई गई थी। इम्तिहान में शामिल होने वालों की संख्या भी तीन लाख से अधिक है और चयन पांच वर्गों में होना है, फिर भी आश्चर्यजनक तरीके से रिजल्ट 40 दिन में आया है। इसी बीच दशहरा व दीपावली आदि का अवकाश भी रहा। यह परिणाम इसलिए भी चकित करता है, क्योंकि इसी आयोग में 2016 व उसके पहले की परीक्षाएं इन दिनों कराई जा रही हैं। आयोग ने इसके पहले 11 सितंबर को ही पीसीएस 2018 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था। 

आयोग पीसीएस 2020 की भर्ती को लेकर शुरू से गंभीर रहा, करीब छह लाख प्रतियोगियों ने उस समय केवल 252 पदों लिए ही आवेदन किया था। आयोग अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार भर्ती आयोगों की बैठक में मुख्यमंत्री से मुखातिब हुए और अनुरोध किया कि प्रदेश के सभी विभाग अधियाचन भेज दें। सीएम ने सख्त आदेश दिया कि पीसीएस स्तर के सभी पदों का अधियाचन भेजा जाए।

0 comments:

Post a Comment