Searching...
Monday, November 9, 2020

एलटी ग्रेड : सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्यक्रम जारी, देखें।

एलटी ग्रेड : सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्यक्रम जारी, देखें।

सामाजिक विज्ञान

▪️पुरुष वर्ग के चयनितों का 23 से चार दिसंबर के मध्य सत्यापन

▪️महिला वर्ग के 927 पदों के लिए 5 से 17 दिसंबर के मध्य सत्यापन


प्रयागराज : लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) सामाजिक विज्ञान के लिए चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी सूचना के अनुसार पुरुष वर्ग का 23 नवंबर से चार दिसंबर के बीच शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन होगा। जबकि महिला वर्ग की अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 5 से 17 दिसंबर के मध्य होगा।


सचिव के अनुसार सत्यापन के लिए हाईस्कूल, इंटर मीडिएट स्नातक सभी वर्ष के अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र की फोटो कांपी और मूल कापी लाना अनिवार्य होगा । इसके अलावा जाति, निवास दो प्रमाणित फोटो भी लाना होगा। कि एलटी ग्रेड सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को अब अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था। आयोग ने 16 अक्तूबर को सामाजिक विज्ञान पुरुष वर्ग के 926 पदों का रिजल्ट जारी किया था, जिनमें 924 पदों पर चयन किया गया था। वहीं, महिला वर्ग के लिए 927 महिला शिक्षकों का चयन हुआ है। दो साल बाद यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई। परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment