Searching...
Friday, November 13, 2020

UPPSC : दो माह में दो पीसीएस परीक्षाओं के परिणाम आने की उम्मीद

UPPSC : दो माह में दो पीसीएस परीक्षाओं के परिणाम आने की उम्मीद।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) दो माह के भीतर पीसीएस की दो परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दीपावली के जल्द ही जारी किया जा सकता है। वहीं, पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है और पीसीएस प्री-2020 के बाद 2019 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा सितंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के तहत पीसीएस के 474 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि विज्ञापन 309 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया था। इनमें 300 पद सामान्य चयन और नौ पद विशेष चयन के थे। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले आयोग को पीसीएस के 165 नए पदों का अधियाचन मिल गया था और पदों की संख्या बढक़र 474 हो गई थी।


आयोग में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि परिणाम शीघ्र जारी किया जा सके। कोविड-19 के कारण आयोग को कई परीक्षाएं टालनी पड़ी थीं, जिनमें पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा भी शामिल थी। अब इस परीक्षा को भी पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा दीपावली के बाद जल्द ही जारी किया जा सकता है। परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 53.11 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी। आयोग ने 200 पदों पर भर्ती के लिए पीसीएस-2020 का विज्ञापन जारी किया था।

परीक्षा होने तक आयोग को 64 नए पदों का अधियाचन मिल गया था, जिसमें 54 पद पीसीएस और 12 पद एसीएफ/आरएफओ के थे। वहीं, बाद में आयोग के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अन्य विभागों से भी रिक्त पदों का अधियाचन भेजने का अनुरोध किया था। ऐसे में पीसीएस-2020 में पदों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। नियमों के तहत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक जितने नए पदों का अधियाचन प्राप्त होता है, उन्हें परीक्षा में शामिल कर लिया जाता है।

0 comments:

Post a Comment