Searching...
Friday, November 13, 2020

SSC : सीजीएल टियर-2 ऑनलाइन परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक।


SSC : सीजीएल टियर-2 ऑनलाइन परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल)-2019 टियर- 2 परीक्षा 15 से 18 नवंबर के बीच होगी सीजीएल- 2019 टियर-2 परीक्षा में देश भर में 1 लाख 25 हजार 740 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी-बिहार में कुल 31 हजार 112 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टियर- 2 की ऑनलाइन परीक्षा 10-12 एवं तीन से पांच बजे के बीच दो पालियों में होगी। परीक्षा में यूपी-बिहार के कुल 13 शहरों में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पेपर-1 एवं पेपर-2 की परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा 15, 16 एवं 18 नवंबर को पहली एवं दूसरी पाली में होगी। जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर के लिए 17 नवंबर को पहली पाली में पेपर-3 की परीक्षा में शामिल होना होगा 17 नवंबर को ही ग्रेड-2 के लिए पहली पाली में परीक्षा होगी। असिस्टेंट आडिट आफिसर एवं असिस्टेंट एकाउंट आफिसर के लिए दूसरी पाली में पेपर 4 की परीक्षा होगी।



SSC : सीजीएल-2019 टियर टू की परीक्षा कल से।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 (सीचीएल) टियर-2, 15 से 18 नवम्बर तक ऑनलाइन होगी। पूरे देश में 125750 अभ्यर्थी सीएचएल परीक्षा-2019 के लिए पंजीकृत हैं। वहीं मध्य क्षेत्र से परीक्षा में 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सीजीएल परीक्षा के लिए उतर प्रदेश और बिहार में 66 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रदेश में प्रयागराज में 5, आगरा में 4, गोरखपुर में 2, झांसी में 2, कानपुर में 6, लखनऊ मे 12, मेरठ में 2 एवं जिला वाराणसी 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार के भागलपुर में 1, मुजफ्फरपुर में 3, पटना में 19, आरा में एक एवं पूर्णिया में एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।


ऑनलाइन मोड में होने वाली सीजीएल परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली में सुबह 10 से 12 एवं दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में पेपर प्रथम और पेपर द्वितीय होगा। 17 नवम्बर को जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) और सांख्यिकीय अन्वेषक (एसआई) के लिए पेपर -3, ग्रेड II को पहली शिफ्ट में आयोजित किया गया। जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर चतुर्थ सहायक लेखा अधिकारी के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर ततीय और पेपर चतुर्थ के लिए कुल 19463 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

0 comments:

Post a Comment