Searching...
Thursday, November 19, 2020

सेना भर्ती में ऊंचाई के अनुपात में बनेगा मापदंड, देखें क्या-क्या होंगे बदलाव?

सेना भर्ती में ऊंचाई के अनुपात में बनेगा मापदंड, देखें क्या-क्या होंगे बदलाव?

सेना भर्ती में ऊंचाई के अनुपात में बनेगा मापदंड, देखें क्या क्या होंगे बदलाव।

सेना भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को अब पहले से अधिक तंदरुस्त होना पड़ेगा।उनको अब न्यूनतम 50 किलोग्राम वजन की जगह अपनी ऊंचाई के अनुपात में वजन के मापदंड में सफल होना पड़ेगा। सेना अब और दमदार अभ्यर्थियों के चयन के लिए वजन के मापदंड में बदलाव करने जा रही है। सेना के स्वतंत्र भर्ती बोर्ड दिल्ली ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। देश के दूसरे भर्ती मुख्यालयों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या थे नियम और अब क्या बदलाव किए गए हैं।


अभी तक क्या थे नियम

सेना में अभी तक अलग-अलग राज्यों की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार वहां के अभ्यर्थियों की ऊंचाई और वजन तय हैं। सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, ट्रेड्समैन, स्टोरकीपर तकनीकी और नसिंग सहायक जैसे पदों के लिए शारीरिक मापदंड तय हैं।


उत्तर प्रदेश

▪️170 सेमी.न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की

▪️50 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का

▪️62 किलोग्राम से अधिक भार होने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता था। अब नए मानकों में ऐसे अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

जम्मू कश्मीर

▪️163 सेमी.न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की

▪️48 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का

पंजाब

▪️ 170 सेमी न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की 

▪️50 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का

सिक्किम

▪️ 160 सेमी.न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की 48 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का

मध्य प्रदेश

▪️ 168 सेमी.न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की 

▪️50 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का

आंध्र प्रदेश

▪️166 सेमी.न्यूनतम ऊंचाई सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी की

▪️50 किलोग्राम वजन सैनिक जीडी पद के लिए अभ्यर्थी का।



ये हो रहे बदलाव

थलसेना में जवानों और जेसीओ के लिए यह नियम भविष्य में बनने वाले थियेटर कमांड को देखकर लागू किया जा रहा है। जिससे सेना के तीनों अंगों के जवानों के बीच फिटनेस की एकरूपता बनी रहे। इससे पहले भी सेना ने मेडिकल के मापदंडों में बदलाव किया था।

▪️170 सेमी. न्यूनतम ऊंचाई अभ्यर्थियों की

▪️50 किलोग्राम से बढ़ाकर 52 किलोग्राम न्यूनतम वजन अभ्यर्थियों का

▪️63.6 किलोग्राम अधिकतम वजन 17 से 20 साल की आयु वाले अभ्यर्थियों के 

▪️66.5 किलोग्राम वजन 20 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों के लिए।

0 comments:

Post a Comment