Searching...
Tuesday, November 24, 2020

APO- 2018 : 04 दिसम्बर को दो पालियों में होगा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, 17 पदों के लिए 45,311 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन।

APO- 2018 : 04 दिसम्बर को दो पालियों में होगा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, 17 पदों के लिए 45,311 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी-2013 के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू चार दिसंबर को होगा। उक्त भर्ती में 17 पद के लिए 54 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं। दो पालियों में उनका इंटरव्यू कराया जाएगा।


प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से अनुक्रमांक 00067 से 026788 तक के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से अनुक्रमांक 027903 से 045284 तक के अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे। यूपीपीएससी ने एपीओ-2018 के तहत 17 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 45,311 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 18,782 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 16 फरवरी, 2019 को प्रयागराज व लखनऊ में 95 केंद्रों में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसकी मुख्य परीक्षा 16 मई, 2020 को प्रस्तावित थी, परंतु लॉकडाउन के कारण प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में विलंब हो गया। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया गया, जबकि मुख्य परीक्षा 29 व 30 जुलाई को आयोजित की गई थी।

0 comments:

Post a Comment